World Cup 2023: उमरजई की स्विंग गेंदबाजी का कहर, लगातार 2 गेंदों में वॉर्नर और इंग्लिस को बनाया अपनी शिकार, देखें Video
अजमतुल्लाह उमरजई ने लगातार 2 गेंदों में डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिस को आउट कर दिया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड वॉर्नर (David Warner) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़े झटके दे दिए। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया।
पारी का 9वां ओवर करने आये उमरजई ने पहली गेंद फुलर लेंथ की इनस्विंगर गेंद डाली वॉर्नर को डाली। वॉर्नर स्विंग को काटने के लिए क्रीज से बाहर खड़े हुए थे। उन्होंने इस गेंद पर अक्रॉस द लाइन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए। वॉर्नर ने 29 गेंद में 3 चौको की मदद से 8 रन बनाये।
Trending
इसके बाद दूसरी गेंद उमरजई ने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली जो टप्पा खाने के की ओर निकली। इंग्लिस ने इस गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप में खड़े इब्राहिम जादरान के हाथों में चली गयी। इसी के साथ इंग्लिस गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 129(143)*, राशिद खान ने 35(18)* और रहमत शाह ने 30(44)* रन की पारियां खेली। जादरान पहले अफगानी बल्लेबाज है जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक जड़ा है। जोश हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से को सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।