आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने लगातार 2 गेंदों में डेविड वॉर्नर (David Warner) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़े झटके दे दिए। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का स्कोर खड़ा किया।
पारी का 9वां ओवर करने आये उमरजई ने पहली गेंद फुलर लेंथ की इनस्विंगर गेंद डाली वॉर्नर को डाली। वॉर्नर स्विंग को काटने के लिए क्रीज से बाहर खड़े हुए थे। उन्होंने इस गेंद पर अक्रॉस द लाइन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए। वॉर्नर ने 29 गेंद में 3 चौको की मदद से 8 रन बनाये।
इसके बाद दूसरी गेंद उमरजई ने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली जो टप्पा खाने के की ओर निकली। इंग्लिस ने इस गेंद को खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप में खड़े इब्राहिम जादरान के हाथों में चली गयी। इसी के साथ इंग्लिस गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।