World Cup 2023: बास डी लीडे ने अपने पिता टिम के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपने पिता टिम डी लीडे (Tim de Leede) को पीछे छोड़ दिया। बास डी लीडे वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीडे (Bas de Leede) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपने पिता टिम डी लीडे (Tim de Leede) को पीछे छोड़ दिया। बास डी लीडे वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
बास 2023 के वर्ल्ड कप में खेले अभी तक 8 मैचों में 7.10 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 विकेट ले चुके हैं। वहीं उनके पिता ने 2003 के वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 5.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
40वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 339 रन का स्कोर टांगा। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 108(84), डेविड मलान ने 87(74) और क्रिस वोक्स ने 51(45) रन की पारियां खेली। स्टोक्स और वोक्स ने 129 (81) रन जोड़े। बास डी लीडे ने नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2-2 विकेट आर्यन दत्त और लोगान वैन बीक ने चटकाए।