इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 रनों का लक्ष्य
बेन स्टोक्स औऱ डेविड मलान की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
बेन स्टोक्स औऱ डेविड मलान की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंग्लैंड को 48 रन के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। फिर डेविड मलान ने जो रूट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बांद इंग्लैंड की पारी थोड़ी लड़खड़ाई औऱ 59 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए। मलान ने 74 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली औऱ रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा और क्रिस वोक्स के साथ सातवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स ने अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जड़ा और 84 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और छह छक्के जड़े। वहीं वोक्स ने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए और वर्ल्ड कप में नंबर 8 या उससे नीचे अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने।
England post 339 against Netherlands in #CWC2023
Scorecard #EngvNED @ https://t.co/GS3IwRbB4V#BenStokes pic.twitter.com/uvZENUodu0— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 8, 2023
नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 3 विकेट, आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने 2-2 विकेट, पॉल वैन मीकरेन ने 1 विकेट लिया।