World Cup 2023: विली ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, 0 के स्कोर शफीक को बनाया अपना शिकार, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड के डेविड विली (David Willey) ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) को 0 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड के डेविड विली (David Willey) ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) को 0 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे। पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुका हैं। न्यूज़ीलैंड आधिकारिक तौर पर भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गयी है।
पारी का पहला ओवर करने आये डेविड विली ने दूसरी गेंद शार्प इनस्विंगर डाली। अब्दुल्ला शफीक ने अक्रॉस जाकर इस गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह से मिस कर गए। गेंद शफीक के फ्रंट पैड पर जाकर लगी। इंग्लैंड टीम ने जोरदार एलबीडबल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। शफीक ने फखर जमान से रिव्यु लेने के लिए चर्चा की लेकिन नहीं लिया। शफीक 0(2) रन बनाकर आउट हो गए।