World Cup 2023: डेविड विली ने फखर जमान को किया आउट, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में डेविड विली (David Willey) ने फखर जमान (Fakhar Zaman) को सस्ते में आउट कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर बनाया।
पारी का तीसरा और अपना दूसरा ओवर करने आये…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में डेविड विली (David Willey) ने फखर जमान (Fakhar Zaman) को सस्ते में आउट कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर बनाया।
पारी का तीसरा और अपना दूसरा ओवर करने आये विली ने चौथी गेंद लेंथ में छोटी डाली। फखर ने इस गेंद पर बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और मिड ऑफ पर खड़े बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच पकड़ लिया। ये विली का 99वां विकेट था। फखर 9 गेंद में मात्र एक रन ही बना पाए।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद।