World Cup 2023: बोल्ड होने के बाद पिच पर गिरे मोहम्मद रिजवान तो फैंस उड़ा रहे जमकर मजाक
वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में मोईन अली (Moeen Ali)ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि आउट होने के बाद उन्हें क्रैम्प आ गया और वो पिच पर गिर पड़े। रिजवान के इस तरह आउट हो जानें…
वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में मोईन अली (Moeen Ali)ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि आउट होने के बाद उन्हें क्रैम्प आ गया और वो पिच पर गिर पड़े। रिजवान के इस तरह आउट हो जानें पर फैंस एक्स पर उनका जमकर मजाक बना रहे है।
फैंस इसलिए उनका मजाक उड़ा रहे है क्योंकि इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ शतकीय पारी खेलते समय क्रैम्प आ गया था। मैच के बाद जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कभी-कभी क्रैम्प और कभी-कभी एक्टिंग। रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 गेंद में 2 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली।
Sometimes Cramps, Sometimes Acting #PAKvENG #PakvsENG pic.twitter.com/rZXMPkTWtm
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) November 11, 2023
Rizwan was about to do Sajda and then stopped midway. Why?#PAKvsENG pic.twitter.com/coPqccLCJL
— Sir BoiesX