World Cup 2023: बोल्ड होने के बाद पिच पर गिर पड़े रिजवान, फैंस ने कहा- कभी-कभी क्रैम्प और कभी-कभी एक्टिंग
वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में मोईन अली ने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को क्लीन बोल्ड कर दिया। आपको बता दे कि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका हैं। ऐसे में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
पारी का 23वां ओवर करने आये मोईन अली ने ने चौथी गेंद धीमी गति से छोटी डाली। रिजवान ने इस गेंद पर अक्रॉस द लाइन जाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई। हालांकि आउट होने के बाद उन्हें क्रैम्प आ गया और वो पिच पर गिर पड़े। अब उन्हें वाकई क्रैम्प आया है या वो एक्टिंग कर रहे थे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Trending
रिजवान के इस तरह आउट हो जानें पर फैंस एक्स पर उनका जमकर मजाक बना रहे है। फैंस इसलिए उनका मजाक उड़ा रहे है क्योंकि इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ शतकीय पारी खेलते समय क्रैम्प आ गया था। मैच के बाद जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कभी-कभी क्रैम्प और कभी-कभी एक्टिंग। रिजवान ने 51 गेंद में 2 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली।
Sometimes Cramps, Sometimes Acting #PAKvENG #PakvsENG pic.twitter.com/rZXMPkTWtm
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) November 11, 2023
Acting ke baadshah
— Utsav (@utsav__45) November 11, 2023
And then England players ignored Rizwan #PAKvENGpic.twitter.com/A4KkPR5A53
Sometimes Cramps, Sometimes Acting Bye Bye
— Sai Suman (@suman__07) November 11, 2023
Haris Rauf Mitchell Marsh #PAKvsENG #BabarAzam #PakvEng #EngvPak #ByeByePakistan #ENGvsPAK #PKMKBforever #Rizwan #shaheen #Pakistan #England #BenStokes #PakistanCricketTeam #HarisRaufpic.twitter.com/EZA59irqVK
All of this is acting fs#PAKvENG #MohammadRizwan pic.twitter.com/MWWzdAue65
— The Tamil Zombie (@thetamilzombie) November 11, 2023
Kabhi Cramps Kabhi acting. #Rizwan #MohammadRizwan
— Deshraj Singh (@DeshrajH) November 11, 2023
Mostly acting sometimes batting#CWC23 #CWC2023 #ENGvsPAK #ENGvPAK #PAKvsENG #PAKvENG #EdenGardens #Kolkata #WorldCup2023 #ByeByePakistan pic.twitter.com/098oaodpN3
Sometimes cramps, sometimes it's acting
— The Tamil Zombie (@thetamilzombie) November 11, 2023
We all know which one this was#PAKvENG #MohammadRizwan pic.twitter.com/7xpEpPRTBE
Situation of Hamas in this world cup #MohammadRizwan pic.twitter.com/bNL22kCEzU
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) November 11, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 84(76), जो रुट ने 60(72) और जॉनी बेयरस्टो ने 59(61) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। हारिस रउफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने लिए। एक विकेट इफ्तिखार अहमद के खाते में गया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद।