World Cup 2023: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से चखाया हार का स्वाद
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा ली। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका था जबकि पाकिस्तान मैच की शुरुआत में बाहर हुआ क्योंकि कीवी टीम का नेट रनरेट…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हराते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा ली। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका था जबकि पाकिस्तान मैच की शुरुआत में बाहर हुआ क्योंकि कीवी टीम का नेट रनरेट काफी अच्छा था। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूज़ीलैंड चौथी टीम है जिसने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 84(76), जो रुट ने 60(72) और जॉनी बेयरस्टो ने 59(61) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। हारिस रउफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने लिए। एक विकेट इफ्तिखार अहमद के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवरों में 244 के स्कोर पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान ने 51(45), कप्तान बाबर आजम ने 38(45), मोहम्मद रिजवान ने 36(51) और सऊद शकील ने 29(37) रन की पारी खेली। डेविड विली ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2-2 विकेट आदिल रशीद, गस एटकिंसन और मोईन अली ने लिए।