World Cup 2023: हार के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने पर छलका बाबर आजम का दर्द, कहा- प्रदर्शन से बहुत निराश हूँ
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का अंत करारी हार के साथ हुआ। टूर्नामेंट से हार के साथ बाहर हो जानें पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का अंत करारी हार के साथ हुआ। टूर्नामेंट से हार के साथ बाहर हो जानें पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा की हाँ, प्रदर्शन से बहुत निराश हूँ। अगर हम साउथ अफ्रीका का मैच जीत गए होते तो कहानी कुछ और होती।
हाँ, प्रदर्शन से बहुत निराश हूँ। अगर हम साउथ अफ्रीका का मैच जीत गए होते तो कहानी कुछ और होती। लेकिन हां, गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में गलतियां की हैं। हमने 20-30 रन अतिरिक्त दिये कुछ ढीली गेंदें फेंकी। हमारे स्पिनरों ने विकेट नहीं लिए हैं। इसका बड़ा असर हुआ है। अगर स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो आपको संघर्ष करना पड़ता है। पॉजिटिव बातें लेंगे और अपनी गलतियों पर भी चर्चा करेंगे।"
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवरों में 244 के स्कोर पर ढेर हो गयी।