World Cup 2023: गुरबाज़ ने हारिस रऊफ के एक ओवर में जड़ दिए 4 चौके, देखें Video
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने हारिस रउफ (Haris Rauf) के एक ओवर में 4 चौके जड़ दिए। गुरबाज़ का शानदार कैच पकड़ा। गुरबाज़ ने 65(53) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया।…
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने हारिस रउफ (Haris Rauf) के एक ओवर में 4 चौके जड़ दिए। गुरबाज़ का शानदार कैच पकड़ा। गुरबाज़ ने 65(53) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए इब्राहिम जादरान के साथ 130 (128) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी।
पारी का 8वां ओवर करने आये हारिस ने दूसरी गेंद लेंथ पर आउटसाइड ऑफ पर डाली। गुरबाज़ ने गति का इस्तेमाल करते हुए पॉइंट पर चौका जड़ दिया। हारिस ने तीसरी गेंद भी उसी तरह की डाली और गुरबाज़ ने इस पर ऑफ साइड पर चौका जड़ दिया। चौथी गेंद खाली गयी। वहीं 5वीं गेंद वाइड और गुड लेंथ पर डाली। गुरबाज़ ने इस पर पॉइंट पर चौका मार दिया। ओवर की आखिरी गेंद हारिस रउफ ने ऑफ साइड पर लेंथ में छोटी रखी। गुरबाज़ इस गेंद को मिस कर गए। हालांकि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर बाउंड्री की ओर चली गयी।