World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेलकर बनाये ये महारिकॉर्ड्स, द्रविड़, गिलक्रिस्ट को पछाड़ा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 382 रन का विशाल स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंद में 15 चौको और 7 छक्कों की मदद से…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 382 रन का विशाल स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंद में 15 चौको और 7 छक्कों की मदद से 174 रन की रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ वो वर्ल्ड कप में 150+ स्कोर बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। साथ ही साथ डी कॉक वनडे में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 150+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।
क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप में 150+ स्कोर बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था।
Quinton de Kock becomes the FIRST wicketkeeper with 150+ score in World Cup.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 24, 2023
Previous highest
149 - Adam Gilchrist v SL, 2007
145 - Rahul Dravid v SL, 1999
142 - David Houghton v NZ, 1987
138 - Brendan Taylor v IND, 2015
134 - AB de Villiers v NETH, 2011#CWC2023 pic.twitter.com/a1dwT3BRiS
149 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, 2007
145 - राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, 1999
142 - डेविड हॉटन बनाम न्यूज़ीलैंड, 1987
138 - ब्रेंडन टेलर बनाम भारत, 2015
134 - एबी डिविलियर्स बनाम नीदरलैंड, 2011
वनडे में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 150+ स्कोर
Most 150+ scores as wicketkeeper in ODIs:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 24, 2023
3 - QUINTON DE KOCK
2 - Adam Gilchrist
2 - Jos Buttler#CWC2023 #BANvsSA pic.twitter.com/LLdMQrAMPY
3 - क्विंटन डी कॉक
2 - एडम गिलक्रिस्ट
2 - जोस बटलर