World Cup 2023: शमी की गेंद पर राहुल ने कॉनवे का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंद डालते हुए कीवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को आउट कर दिया। विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। शमी ने जिस ओवर में कॉनवे को आउट किया…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंद डालते हुए कीवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को आउट कर दिया। विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। शमी ने जिस ओवर में कॉनवे को आउट किया वो उनका पहला ओवर था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पारी का छठा ओवर करने आये शमी ने पहली गेंद फुल डाली जो टप्पा पड़ने के बाद मूव हुई। कॉनवे ने इस गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गयी और विकेटकीपर केएल राहुल ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। कॉनवे ने 15 गेंद में 3 चौको की मदद से 13 रन बनाये।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन का विशाल स्कोर टांगा। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 117(113), श्रेयस अय्यर ने 105(70) रन की शतकीय पारियां खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 80(66)*, रोहित शर्मा 47(29) और केएल राहुल ने 39(20) रन की पारियां खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 3 और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।