WPL 2024: मंधाना और पेरी ने जड़े तूफानी पचासे, बैंगलोर ने यूपी को दिया 199 रन का लक्ष्य
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और एलिस पेरी के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बनाया। ये लीग में आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर है। वहीं इस सीजन का ये…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और एलिस पेरी के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बनाया। ये लीग में आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर है। वहीं इस सीजन का ये सबसे बड़ा स्कोर है।
स्मृति मंधाना ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर है। उनके अलावा एलिस पेरी ने 37 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मंधाना और पेरी ने 95 (64) रन जोड़े। यूपी की तरफ से अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वारियर्स की प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी।