WPL Final: मुंबई इंडियन्स के सामने 132 रनों का लक्ष्य, शिखा-राधा ने आखिरी विकेट के लिए 52 रन जोड़े
WPL Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियन के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाएं है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने दूसरे ही ओवर में 12 के स्कोर पर…
WPL Final: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियन के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाएं है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने दूसरे ही ओवर में 12 के स्कोर पर शेफाली वर्मा (11 रन) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। जिसके बाद अगले दो गेंदों में ऐलिस कैप्सी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। कप्तान मेग लैनिंग ने 29 गेंदों में 35 रनों की जुझारू पारी खेली। उनके अलावा शिखा पांडेय ने आखिरी के ओवेरों में 17 गेंदों में नाबाद 27 रन और राधा यादव ने 12 गेंदों में 27 रन बनाएं। इन दोनों बैटर ने आखिरी विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
पिछले मैच में हैटट्रिक लेने वाली ईसी वोंग और हेले क्रिस्टन मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट चटकाएं। वहीं, दो विकेट मेली केर के नाम रहा।