कमिंस के कहर और रबाडा-एंगिडी के जवाब के बीच फंसा WTC Final, ऑस्ट्रेलिया ने दुसरे दिन बनाई 218 रन की बढ़त
Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day 2 Highlights: लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के दूसरे दिन भी गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 138 पर समेट दिया। कमिंस ने टेस्ट में अपने 300 विकेट भी पूरे…
Advertisement
कमिंस के कहर और रबाडा-एंगिडी के जवाब के बीच फंसा WTC Final, ऑस्ट्रेलिया ने दुसरे दिन बनाई 218 रन की
Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day 2 Highlights: लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के दूसरे दिन भी गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 138 पर समेट दिया। कमिंस ने टेस्ट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी डगमगाई, लेकिन एलेक्स कैरी की 43 रन की पारी से टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली। रबाडा और एंगिडी ने 3-3 विकेट लेकर मैच में रोमांच बनाए रखा है।