WTC 2025: पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में मचाया गेंद से कोहराम, कप्तान के तौर पर तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड

WTC 2025: पैट कमिंस ने लॉर्ड्स में मचाया गेंद से कोहराम, कप्तान के तौर पर तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर
Pat Cummins Best Bowling Captain Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) 2025 के फाइनल में पैट कमिंस(Pat Cummins) ने कप्तान के तौर पर गेंद से इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स(Lord’s) की पिच पर उन्होंने ऐसी आग उगली कि साउथ अफ्रीका( South Africa) की पहली पारी ढह गई। कमिंस की गेंदबाज़ी में सिर्फ विकेट ही नहीं थे, बल्कि रिकॉर्ड भी थे और उनमें से एक तो 42 साल पुराना था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi