ZIMvs BAN: जिम्बाब्वे ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर किया कब्जा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
सिकंदर रजा और रेगिस चकाब्वा के शानदार शतकों के दम पर जिम्बाब्वे ने रविवार (7 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली…
सिकंदर रजा और रेगिस चकाब्वा के शानदार शतकों के दम पर जिम्बाब्वे ने रविवार (7 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।बांग्लादेश के 290 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे ने 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और 49 रन के कुल स्कोर तक 4 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिकंदर रजा और रेगिस चकाब्वा ने पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की।
सिकंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों में आठ चौकों और चार छ्ककों की मदद से नाबाद 117 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चकाब्वा ने 75 गेंदों में दस चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत 102 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। महमुदुल्लाह ने 84 गेंदों में तीन चौकों औऱ तीन छ्ककों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तमीम इकबाल ने 45 गेदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की बदौलत 50 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वेस्ले मधेवेरे ने दो विकेट, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया।