ICC WORLD T20 2014: टी-20 वर्ल्ड कप 2014 श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा था। 2011 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करने के तीन साल बाद श्रीलंका ने इस हार का बदला ले लिया और खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2014 से पहले श्रीलंका को 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने हराया था। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम 2007 में एकदिवसीय क्रिकेट के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 2009 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान से जबकि 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत से हार चुकी थी।
शुरुआती मुकाबलों में चखा था जीत का स्वाद: कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी श्रीलंका टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2014 का आगाज जीत के साथ किया था। श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा के 61 रनों की पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका को 5 रनों से हराया वहीं श्रीलंका ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।