रोहित शर्मा के बाद कौन? 3 खिलाड़ी जो T20I में बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित ने इस फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपना करियर खत्म किया। वह
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भारत की टी-20 इंटरनेशनल टीम का अगला कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। लेकिन यह सिलेक्शन पैनल के ऊपर है कि वह उनपर भरोसा जताते हैं या नहीं। हार्दिक ने 2022 में आय़रलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वह भारतीय टीम के उप-कप्तान थे।
उनकी कप्तानी में भारत ने 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को आईपीएल जिताया है औऱ फिलहाल वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं।
Trending
जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक अच्छे विकल्प हो सकती हैं। हालांकि उनके पास लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। भारत को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने में बुमराह ने अहम रोल निभाया, उन्होने 15 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
ऋषभ पंत
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
2022 दिसंबर में हुए एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की। उन्होंने आईपीएल 2024 में दोबारा दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली और टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। 2022 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। पंत को टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में मौका मिला और उन्होंने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में भी उन्होंने कुछ अहम पारियां खेली।