इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल से होने वाली है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग कारणों के चलते आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरूआत से पहले ही बाहर हो चुके हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में।
श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 8वें ओवर में फील्डिंग के दौरान उनके बांए कंधे में चोट लग गई थी। खबरों के अनुसार अब अय्यर के कंधे की बड़ी सर्जरी होगी, जिसके चलते वह 4 से 5 महीन के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा, फ्रेंचाइजी जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है।

