इस समय आईपीएल खेल रही 10 में से 4 टीम ऐसी हैं जिनका आईपीएल टाइटल जीतने का खाता नहीं खुला है। इन अनलकी टीम का नाम बताना कोई मुश्किल चुनौती नहीं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स तो शुरू से खेल रही टीम हैं जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स, इनकी तुलना में नई टीम है। इस तरह इन 4 टीम के बीच सबसे बड़ी समानता है : एक बार भी आईपीएल टाइटल न जीतना। कई जानकार इसे, इन टीम की खराब किस्मत का नाम भी देते हैं। क्या इस सीजन में इन 4 में से किसी टीम का खाता खुलेगा?
इसी से जुड़ा एक बड़ा मजेदार रिकॉर्ड इस सीजन में बनने जा रहा है। अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है जो इन चारों 'अनलकी' टीम के लिए खेला है। ये और कोई नहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (इस सीजन में टीम पंजाब किंग्स) हैं। और भी ख़ास ये कि स्टोइनिस अब तक आईपीएल में 2015 से शुरू हुए आईपीएल करियर में सिर्फ 4 टीम के लिए खेले हैं और यही वे 4 टीम हैं। कभी आईपीएल टाइटल जीतने वाले टीम की खुशी देखना या ऐसी टीम के लिए खेलना जिसके नाम टाइटल हो, उन्हें नसीब नहीं हुआ। बड़ा मजेदार सफर रहा इन 4 टीम में उनका :
2015- दिल्ली डेयरडेविल्स