Cricket Image for 3 खिलाड़ी T20 World Cup 2021 की भारतीय टीम में ले सकते हैं युजवेंद्र चहल की जगह (Image Source: Google)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर बनकर उभरे, लेकिन पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
अब तक खेगे गए 102 मैचों में चहल ने 150 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में हुई टी-20 सीरीज में वह तीन मैच में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए थे, जिसमें दो मैच में उन्होंने 40 से ज्यादा रन लुटाए थे।
आईपीएल 2021 में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए औऱ सात मैच में सिर्फ 4 विकेट चटका सके। इस साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, ऐसे में चहल का फॉर्म सिलेक्टर्स के लिए चिंता की बात हो सकती है। आज बात करते हैं उन तीन खिलाड़ियों की, जो टी-20 वर्ल्ड कप में चहल की जगह ले सकते हैं।
21 साल के राहुल चाहर पिछले दो सीजन से सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के प्रमुख स्पिनर रहे हैं। पिछले सीजन 15 विकेट खाते में डालने के बाद आईपीएल 2021 में भी राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और और उन्होंने 7 मैच में 11 विकेट चटकाए।राहुल ने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए औऱ हाथ से निकल चुके मुकाबले में मुंबई इंडियंस की वापसी करा कर मैच जिताया। .jpg)
2020 में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद रवि बिश्नोई को आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीदा था। बिश्नोई ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में 6 मैच में सिर्फ 3.48 के इकॉनमी रेट से 17 विकेट हासिल किए थे। जिसमें तीन मैचों में इस लेग स्पिनर पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया था।