3 teams which can win icc t20 world cup 2021 (Image Source: Google)
भारत में इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। हालांकि बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह कोरोना काल में किस तरह इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण इस लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब इसे यूएई में सितंबर-अक्टूबर के महीने में ही पूरा किया जाएगा। उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण खेला जाएगा। वैसे तो वर्तमान में सभी टीमों के पास टी-20 में खेलने का अच्छा खासा अनुभव हो गया है। अब यह दिलचस्प होगा कि आगामी वर्ल्ड कप में वह कौन सी टीमें होंगी जो विजेता बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों के ऊपर जो इस टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता बनने की प्रबल दावेदार हैं।
भारत


