टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। डेविड वॉर्नर ने भी इस टूर्नामेंट में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेला। वहीं ट्रेंट बोल्ड ने ऐलान किया कि वह न्यूजीलैंड के लिए यह उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है। लेकिन इनके अलावा कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है।
जॉनी बेयरस्टो
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर जॉनी बेयरस्टो की उम्र फिलहाल 35 साल के करीब है। पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बेयरस्टो का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। इस टी-20 वर्ल्ड कप में भी 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 110 रन आए। ऐसे में उनका अगले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लगता है।