इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 16वें सीजन का इंतज़ार बस खत्म ही होने वाला है। 31 मार्च से एक नए सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इस सीज़न की शुरुआत होते ही कुछ टीमें पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश में भी जुट जाएंगी। पिछले 15 सीज़न में कुछ ऐसी टीमें भी रही हैं जो आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं ऐसे में क्या इन टीमों में से किसी एक टीम का सूखा इस बार खत्म हो पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उन चार टीमों के बारे में बताते हैं जो कभी भी आईपीएल की चैंपियन नहीं बनी हैं।
4. लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछला सीजन उनका पहला आईपीएल सीज़न था और उन्होंने अपने डेब्यू सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिनिश किया था। पिछले सीज़न में लखनऊ की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी लेकिन आगामी आईपीएल सीज़न में केएल राहुल की टीम ना सिर्फ फाइनल खेलना चाहेगी बल्कि अपने दूसरे ही सीज़न में आईपीएल ट्रॉफी भी जीतना चाहेगी।