Advertisement

इन 4 भारतीय कप्तानों को मिली थी 'जान से मारने की धमकी', डर के सहम गए थे क्रिकेटर्स

क्रिकेट का मैदान हो या लाइफ का मैदान, कोई भी इंसान सुखद तरीके से जीना चाहता है और सभी दबाव को हटाकर जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता है। हालांकि आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि कुछ बड़े भारतीय क्रिकेटरों

Advertisement
4 Times Indian Captain Received Death Threats & Were Left Fearing For Their Lives
4 Times Indian Captain Received Death Threats & Were Left Fearing For Their Lives (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 16, 2021 • 01:20 PM

क्रिकेट का मैदान हो या लाइफ का मैदान, कोई भी इंसान सुखद तरीके से जीना चाहता है और सभी दबाव को हटाकर जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता है। हालांकि आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि कुछ बड़े भारतीय क्रिकेटरों को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके कारण इन बड़े क्रिकेटरों को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन डर के साये में रहना पड़ा।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 16, 2021 • 01:20 PM

एक नजर डालते हैं उन 4 क्रिकेटरों पर जिन्हों जान से मारने की धमकी मिली थी।

Trending

सौरव गांगुली

साल 2017 में सौरव गांगुली को कोलकाता में उनके घर के बाहर एक लेटर के जरिए एक धमकी मिली थी। उसमें लिखा था कि वो पास के कॉलेज इवेंट में ना  जाए। उसके बाद पुलिस ने उस आदमी को पकड़ लिया जिसने वो पत्र लिखा था। वो पत्र निर्मल्या समंथा ने भेजा था जो कि न्यूजपेपर बेचने का काम करता था।

महेंद्र सिंह धोनी

साल 2011 में जब एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो धोनी को माओवादी के नेता कोटेश्वर राव की ओर से धमकी मिली थी। तब धोनी अपने परिवार के साथ रांची में थे और पुलिस ने धोनी की सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि इसके बाद धोनी के साथ ऐसा कुछ भी सुनने को नहीं मिला।

गौतम गंभीर

जब भारत के बाएं हाथ के शानदार पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर राजनीति से जुड़े तो उन्हें लगातार उनके फोन पर जान से मारने की धमकी आने लगी। वो धमकी उन्हें इंटरनेशनल नंबर से मिला करते थे। गंभीर के अनुसार कॉल करने वालों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में गंभीर ने शाहदरा के एक लोकल पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर लिखवाया था।

राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व शानदार बल्लेबाज मिस्टर भरोसेमंद यानी राहुल द्रविड़ को माओवादी ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि सीपीआई- मोइस्ट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि राहुल द्रविड़ को ऐसी कोई धमकी नहीं दी गई है।   

Advertisement

Advertisement