4 Times Indian Captain Received Death Threats & Were Left Fearing For Their Lives (Image Source: Google)
क्रिकेट का मैदान हो या लाइफ का मैदान, कोई भी इंसान सुखद तरीके से जीना चाहता है और सभी दबाव को हटाकर जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता है। हालांकि आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि कुछ बड़े भारतीय क्रिकेटरों को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके कारण इन बड़े क्रिकेटरों को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन डर के साये में रहना पड़ा।
एक नजर डालते हैं उन 4 क्रिकेटरों पर जिन्हों जान से मारने की धमकी मिली थी।
सौरव गांगुली



