Cricket Image for 5 Cricketers Who Married Their Cousin Sister (Image Source: Google)
पाकिस्तान के खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी चचेरी बहन से शादी करने वाले हैं। बाबर आजम की शादी अगले साल होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने अपनी 'कजिन बहन' से ही शादी की हुई है।
शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने मामा की बेटी से शादी की है। शाहिद अफरीदी ने 20 साल की उम्र में अपने सगे मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया था। शाहिद और नादिया के 5 बेटियां हैं जिनके नाम अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा है।




