5 Highest Team Scores in IPL History - IPL टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल सो होगी और पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। अगर बात करे आईपीएल की तो इस लीग के इतिहास में कई बड़े स्कोर बने है और बल्लेबाजों की तरफ से कुछ बेजोड़ पारियां देखने को मीली है। टी-20 क्रिकेट में अगर बड़ा स्कोर ना बने तो दर्शकों को भी मैच में ज्यादा रोमांच नहीं आता। आज हम बात करेंगे आईपीएल के इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर की।
5) चेन्नई सुपर किंग्स( 240/5)




