Advertisement

वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे मैच जब भारतीय टीम ने झेली दिल को तोड़ने वाली हार

वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम 2 दफा खिताब जीतने में सफल रही है। साल 1983 में महान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी तो वहीं 28 साल के बाद साल 2011

Advertisement
वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे मैच जब भारतीय टीम ने झेली दिल को तोड़ने वाली हार  Images
वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे मैच जब भारतीय टीम ने झेली दिल को तोड़ने वाली हार Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 27, 2019 • 02:10 PM

1999 वर्ल्ड में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 27, 2019 • 02:10 PM

1999 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ भारत को एक ऐसी हार मिली जो क्रिकेट फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला था। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहली बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो सदगोपन रमेश, अजय जडेजा और नयन मोगिंया ने उपयोगी पारी खेल भारत को लक्ष्य के निकट पहुंचाने का काम किया लेकिन मैच का पासा उस समय पलचा जब रोबिन सिंह 35 रन बनाकर  हेनरी ओलंगा की गेंद पर 45वें ओवर में आउट हुए।

Trending

जिस समय रोबिन सिंह आउट हुए उस समय भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट पर 246 रन था। रोबिन सिंह के आउट होने के बाद  हेनरी ओलंगा ने कमाल किया और भारत को 2 विकेट केवल 3 रन के अंदर गिराकर जिम्बाब्वे को भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिला दी। भारत की यह हार आज भी क्रिकेट फैन्स के दिलों को दर्द देता है।

Advertisement


Advertisement