वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे मैच जब भारतीय टीम ने झेली दिल को तोड़ने वाली हार
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम 2 दफा खिताब जीतने में सफल रही है। साल 1983 में महान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी तो वहीं 28 साल के बाद साल 2011
2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार
Trending
साल 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था। आपको बता दें कि साल 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार से भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा समीकरण ही बिगाड़ दिया था।
17 मार्च 2007 को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 191 रन ही बना पाए। भारत के लिए एक मात्र सफल बल्लेबाज सौरव गांगुली रहे जिन्होंने 66 रन की पारी खेली। गांगुली के अलावा युवराज ने 47 रन बनाए लेकिन बांग्लादेश को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने बड़े ही आसानी के साथ भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार से वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का समीकरण बिगड़ गया और आखिर में ग्रुप स्टेज खत्म हुआ और भारतीय टीम भी स्वेदश रवाना हो गई। साल 2007 में भारतीय टीम का खराब परफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट फैन्स बर्दाश्त नहीं कर पाए जिसके कारण हर एक भारतीय खिलाड़ियों की काफी आलोचना हुई।