Advertisement

IND vs AFG: डेब्यू टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं अफगानिस्तान के ये 5 क्रिकेटर

12 जून,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया की नंबर 1 टीम भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार है। 14 जून से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में  मेहमान टीम भारत के

Advertisement
 5 player to watch out for afghanistan in test match vs india 
5 player to watch out for afghanistan in test match vs india  (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2018 • 07:47 PM

12 जून,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया की नंबर 1 टीम भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार है। 14 जून से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में  मेहमान टीम भारत के मुकाबले काफी कमजोर आंकी जा रही है। लेकिन अफगानिस्तान कि टीम के पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता है। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ एक एकमात्र टेस्ट मैच उलटफेर कर का मादा रखते हैं, आइए जानते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2018 • 07:47 PM

राशिद खान

Trending

दुनिया के नंबर 1 टी-20 गेंदबाज राशिद खान ने कुल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, लेकिन वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बेस्ट स्पिनर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। राशिद इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे हैं। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

असगर स्टानिकजाई

कप्तान टीम का स्तंभ बोता है। मार्च में जिम्बाब्वे में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर  में उनके बीमार होने के कारण अफगानिस्तान की टीम की हालत खस्ता हो गई थी। लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए टीम को ट्रॉफी जिताई और वर्ल्ड कप 2019 में जगह दिलाई।

मुजीब उर रहमान

17 साल के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। रविचंद्रन अश्विन के फैन मुजीब गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं। उन्होंने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद आईपीएल में भी अपना कमाल दिखाया और क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

मोहम्मद नबी

नबी ऑलराउडंरों की आईसीसी  रैकिंग में वनडे में तीसरे और टी20 इंटरनेशनल में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ वह गेंदबाजी से विकेट भी हासिल करते हैं। नबी ने अब तक कुल 32 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 1932 रन बनाने के साथ उन्होंने 86 विकेट भी हासिल किए हैं।

मोहम्मद शहजाद

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। शहजाद ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.55 की औसत से 1582 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा है।  

Advertisement

Advertisement