5 खिलाड़ी जिनपर ICC Champions Trophy 2025 में रहेंगी सबकी नजरें (Image Source: Google)
5 players to watch out for in ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है, इसके मुकाबले पाकिस्तान औऱ यूएई में खेले जाएंगे। यह इस टूर्नामेंट का नौंवा एडिशन है, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टॉप टीमें, सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेंगे। आइए जानते हैं 5 खिलाड़ी जिनपर इस टूर्नामेंट पर सबकी नजरें रहेंगी।
हार्दिक पांड्या
2024 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके ऊपर तेज गेंदबाजी में अतिरिक्त भार होगा, वहीं बल्लेबाजी में वह निचले क्रम मे विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए भी मशहूर हैं।