5 records in international cricket that are difficult to break (Google Search)
क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है और इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। क्रिकेट के खेल में कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है जिसकी जानकारी शायद बहुत कम क्रिकेट फैंस को होगी। आइये आज जानते है उनमें से कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में।
सचिन का अनोखा रिकॉर्ड
शतकों का शतक जमाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचीन तेंदुलकर के नाम वनडे मैचों में 90 रन से ऊपर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड हैं। सचिन अपने वनडे करियर में नर्वस नाइंटीज का शिकार होते हुए कुल 18 बार आउट हुए हैं। ऐसा माना जाता है कि सचिन जब शतक के करीब पहुंचते थे तब वो दबाव में आकर आउट हो जाते थे।



