Virat Kohli (Twitter)
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की। रनमशीन ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले में कोहली ने अपनी पारी से 5 रिकॉर्ड्स भी बनाए,आइए जानते हैं उनके बारे में।

1.विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली को 12वीं बार इस फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच चुना गया है। उनके अलावा अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 12 बार यह खिताब जीता है।


