धोनी ने 16 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने शनिवार ( की शाम को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट स संन्यास ले रहे है। धोनी साल 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना चुके थे लेकिन कल उन्होंने वनडे और टी-20 से भी संन्यास ले लिया। अपने इंटरनेशनल करियर में धोनी ने बल्लेबाजी, कप्तानी तथा विकेटकीपिंग में कई रिकॉर्ड बनाये है। ऐसे में आइये आज नजर डालते है उनके द्वारा बनाये गए टॉप-5 सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड पर।
तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान
1. महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान है। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 सितंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड कप, 2 अप्रैल 2011 को वनडे वर्ल्ड कप और 23 जून 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया।



