पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर चुनी गई इस टीम में भारत के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी चुने हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका औऱ बांग्लादेश का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। आकाश ने अपनी इस टीम में विराट कोहली औऱ अक्षर पटेल को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है।
आकाश ने अपनी इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया और उनके साथ रहमानुल्लाह गुरबाज को ओपनिंग के लिए चुना है। इस टूर्नामेंट में गुरजाब सबसे ज्यादा रन के मामले में पहले और रोहित दूसरे नंबर पर थे।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव औऱ हेनरिक क्लासेन को रखा है। इन तीनों ने ही अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और राशिद खान को चुना है।