Abbas Ali Baig Oxford University: हरियाणा के तेज़ गेंदबाज अंशुल कंबोज को इस बार की इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के दौरान, ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट से पहले, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के इंजरी लिस्ट में आने पर, बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया था। बाद में, अंशुल कंबोज ने टेस्ट डेब्यू भी किया पर ये भारत के लिए सबसे निराशाजनक डेब्यू में से एक रहा।
संयोग से, 66 साल पहले एक और युवा खिलाड़ी (जो कंबोज की तरह ही) टूर टीम में नहीं थे, लेकिन जब 1959 के उस टूर के चौथे टेस्ट से पहले, टीम के कामयाब बल्लेबाज विजय मांजरेकर चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए तो उन्हें बुला लिया। ये थे सिर्फ़ 20 साल के अब्बास अली बेग जो तब स्टूडेंट थे और सीधे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद बेग ने किसी भी नए भारतीय खिलाड़ी के सबसे बेहतरीन डेब्यू प्रदर्शन में से एक का रिकॉर्ड बनाया। असल में उन्होंने कुछ ही दिन पहले फ्री फॉरेस्टर्स के विरुद्ध मैच में 308 रन (221*+87) स्कोर कर नया ऑक्सफोर्ड रिकॉर्ड बनाया था और इस प्रदर्शन की बड़ी तारीफ़ हुई। इस रिकॉर्ड से वे भारत के सेलेक्टर्स की भी नजर में भी आ गए थे। इसीलिए जब मांजरेकर को चोट लगी तो एकदम भारत से तो किसी को बुला नहीं सकते थे, इसलिए इंग्लैंड में ही पहले से मौजूद अब्बास अली बेग को बुला लिया।
भारत तब तक 5 टेस्ट की सीरीज में पहले तीन टेस्ट हार चुका था। बेग भी टीम में आने के बाद, आगे के दोनों टेस्ट में हार को न रोक पाए पर वे भारत के लिए इस निराशाजनक रहे टूर की कुछ यादगार उपलब्धियों में से एक रहे। आज तक सिर्फ 8 और खिलाड़ियों ने डेब्यू टेस्ट में चौथी पारी में 100 बनाया है और ये रिकॉर्ड बनाने वाले बेग पहले थे। सिर्फ वेस्टइंडीज के केआर मेयर्स (2021 में 210*) ही इस रिकॉर्ड को बनाने वालों में, बेग के 112 रन के रिकॉर्ड को पार कर पाए हैं। इसके अलावा, बेग विदेश में ये रिकॉर्ड बनाने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं।