स्टीव स्मिथ- जो रूट इतिहास रचने की कगार पर, Lord's Test में बने सकते हैं कई महारिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (28 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में मिली 2 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (28 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में मिली 2 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में होने वाली टक्कर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कुछ खास रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए जानते हैं।
नाथन लियोन के 500 विकेट
Trending
लियोन अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके 500 विकेट पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के आठवें गेंदबाज बनेंगे। पहले टेस्ट में भी लियोन का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए थे।
बॉर्डर पछाड़ने के करीब रूट
जो रूट 7 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को पछाड़कर दसवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अब तक 131 टेस्ट की 240 पारियों में 11168 रन बनाए हैं। वहीं बॉर्डर के नाम 156 टेस्ट की 265 पारियों में 11174 रन दर्ज हैं। रूट 2 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लेंगे।
स्टीव स्मिथ के 9000 रन
स्टीव स्मिथ (8969) को टेस्ट में 9000 रन पूरे करने के लिए 31 रनों की दरकार है। अब तक रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा कर पाए हैं। इसके अलावा स्मिथ को 15000 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 84 रन बनाने होंगे। ॉ
स्टोक्स के 200 इंटरनेशनल छक्के
जॉनी बेयरस्टो को तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 200 छक्के पूरे करने के लिए 8 छक्के जड़ने की जरूरत है। इयोन मोर्गन, जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने ही इंग्लैंड के लिए अब तक यह मुकाम हासिल किया है।