Ashes 2023 England vs Australia Lords Test Stats Preview (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (28 जून) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में मिली 2 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में होने वाली टक्कर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कुछ खास रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए जानते हैं।
नाथन लियोन के 500 विकेट
लियोन अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में उनके 500 विकेट पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के आठवें गेंदबाज बनेंगे। पहले टेस्ट में भी लियोन का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए थे।