एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा, जिसके 4 मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। साल 1984 में शुरूआत के बाद अब तक एशिया कप के 15 संस्करण हो चुके हैं, जिसमें यह टूर्नामेंट 13 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है।
भारत का रिकॉर्ड रहा है शानदार
भारत एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है और 3 बार रनरअप रही है। 1984 में पहला संस्करण जीतने के बाद भारतीय टीम 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 औऱ 2018 में चैंपियन बनी। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने छह बार खिताब जीता है और मौजूदा चैंपियन भी है। बता दें कि भारत ने 14 बार एशिया कप में शिरकत है और श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 15 बार। पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार एशिया कप जीता है।