Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सफर, 61.11% मुकाबले में मिली है जीत

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें 22 में जीत और 14 मुकाबलों में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया का विनिंग परसेंटेज 61.11का है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 29, 2021 • 10:30 AM
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2014: जॉर्ज बेली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में उतरी थी। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप मुकाबलों में ही हारकर बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 श्रीलंका ने जीता था। 

टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का अब तक का सफर

Trending


टी20 वर्ल्ड कप 2016: टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भी ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई और ग्रुप 10 के मुकाबलों को हारकर ही बाहर हो गई। ग्रुप 10 में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड और टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था।

टी20 वर्ल्ड कप 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई में आयोजित किया गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम एरोन फिंच की कप्तानी में उतरी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को शिक्सत दी थी। डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।



Cricket Scorecard

Advertisement