Sri Lanka Cricket Team Performance In T20 World Cup (Image Source: Google)
क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक केवल 6 बार ही खेला गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लगभग हर बार टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े, टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के दबदबे की गवाही देते हैं। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मुकाबले खेले हैं जिसमें 22 में जीत और 12 मुकाबलों में उसे हार मिली है जबकि1 मुकाबला टाई रहा है। श्रीलंका का विनिंग परसेंटेज 64.28 का है।
आइए नजर डालते हैं श्रीलंका के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर-
टी20 वर्ल्ड कप 2007
बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराकर करिश्मा कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका टीम दिनेश चंडीमल की कप्तानी में उतरी थी लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। चंडीमल के चोटिल होने के बाद जयवर्धने और संगाकारा के टीम में होने के बावजूद लसिथ मलिंगा को कप्तानी सौंपी गई थी।