Advertisement

World Cup 2019: क्रिकेट के महाकुंभ में खिताब के लिए भिड़ेने को तैयार हैं 10 टीमें 

लंदन, 29 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण गुरुवार से शुरू हो रहा है जहां 10 टीमें क्रिकेट का सरताज बनने के लिए जद्दोजहद करेंगी। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 29, 2019 • 16:41 PM
Advertisement

अगर खिताब के प्रबल दावेदारों की बात करें तो मेजबान देश के अलावा भारत का नाम सबसे ऊपर है। इसका कारण इन दोनों टीमों का हालिया फॉर्म है, लेकिन आस्ट्रेलिया ने 2019 में जिस तरह की फॉर्म दिखाई है, उससे वह भी रेस में है। 

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें बीते तीन संस्करणों से छुपे रुस्तम की तरह वर्ल्ड कप में आती रही हैं, लेकिन इस साल इन दोनों के साथ अफगानिस्तान का नाम भी है। उसने अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हरा इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वर्ल्ड कप में उसे हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है।

Trending


आस्ट्रेलिया जहां अपना खिताब बचाने उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड की नजरें पहले वर्ल्ड कप खिताब पर होंगी। भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना लेकर इंग्लैंड पहुंची है। भारत को अपना पहला मैच पांच जून को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। 

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी कोश्शि में होंगी कि वह अपना खाता खोलें। दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप में चोकर्स के नाम से जाना जाता है। इसके पीछे उसका पुराना वर्ल्ड कप का ऐन मौके पर हार जाने का इतिहास है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम इस बार इस तमगे को हटाना चाहेगी। 

पिछली बार की उप-विजेता न्यूजीलैंड भी मजबूत टीम मानी जा रही है। हालांकि खिताब जीतने के लिए उसे अपने मौजूदा प्रदर्शन से बेहतर करना होगा।

टूर्नामेंट के लीग दौर का समापन छह जुलाई को होगा। नौ जुलाई से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर और दूसरा सेमीफाइनल बर्मिघम में खेला जाएगा। 



Cricket Scorecard

Advertisement