Cricket Tales (Image Source: Google)
Cricket tales - एक क्रिकेट पहेली सुलझाने में मदद कीजिए।
एक वनडे में बांग्लादेश का स्कोर : 50 ओवर में 326-3 जिसमें कोई पेनल्टी रन नहीं।
इस पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों का रिकॉर्ड : मोहम्मद हफीज 10 ओवर में 27 रन, उमर गुल 10 ओवर में 76 रन, फवाद आलम 2 ओवर में 12 रन, मोहम्मद तल्हा 7 ओवर में 68 रन, सईद अजमल 10 ओवर में 61 रन, शाहिद अफरीदी 10 ओवर में 64 रन, सोहेब मकसूद 1 ओवर में 7 रन। कुल एक्स्ट्रा रन 21 जिसमें 3 नो बाल जो गेंदबाजों के दिए रन में जोड़े तो स्कोर हुआ 318 रन। ओवर भी 50 पूरे तो बांग्लादेश ने 326 रन कैसे बना दिए? ये बड़ा अनोखा किस्सा है रहस्य्मय 8 रन का।