Don Bradman के नाम कैसे दर्ज हुआ टेस्ट में नाबाद 299 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिय (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman 299 Not Out) के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में दो तिहरे शतक लगाए और दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ इंग्लैंड में। पहला 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 334 रन औऱ चार साल बाद 1934 में इस मैदान पर ही 304 रन बनाए थे।
ब्रैडमैन के पास अपने वतन ऑस्ट्रेलिया में भी तिहरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन वो इससे चूक गए।
साल 1932 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए पांच टेस्ट मैच की सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 396 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 299 रन की पारी खेली थी। आइए जानते हैं क्या हुआ था उस मुकाबले में।