Yuvraj Singh (Google Search)
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में सबसे अहम रोल निभाया था। उन्होंने इस साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणी की। उनके बर्थडे के इस खास मौके पर जाए आइए जानते हैं उनके 5 अनोखे रिकॉर्ड।
1 ओवर में 6 छक्के
युवराज सिंह अकेले खिलाड़ी हैं,जिसने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। युवी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।