CPL 2020 में बन सकते हैं 5 खास रिकॉर्ड, राशिद खान- ड्वेन ब्रावो रचेंगे इतिहास
18 अगस्त, मंगलवार । से कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) की शुरुआत होने वाली है जिसके पहले मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में कुछ रिकार्ड्स बन...
18 अगस्त, मंगलवार । से कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) की शुरुआत होने वाली है जिसके पहले मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में कुछ रिकार्ड्स बन सकते है। ऐसे में आइये टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नजर डालते है ऐसे कुछ खास रिकार्ड्स पर जो इस टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाएंगी।
1. प्रवीण तांबे बनेंगे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Trending
प्रवीण तांबें की उम्र अभी 48 साल और 314 दिनों की है। अगर तांबें इस साल होने वाले सीपीएल में एक भी मैच खेलते है तो वो टी-20 मैच खेलने वाले 11वें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे साथ ही फ्रैंचाइज़ी टी-20 लीग में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी होंगे। तांबें ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2017 के फरवरी में खेला था जब वो 45 साल के थे।
2. 500 टी-20 विकेट लेने पहले गेंदबाज बनेंगे ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो इस सीपीएल में 3 विकेट लेने के साथ ही टी-20 के इतिहास में 500 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक ब्रावो ने कुल 455 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने कुल 97 विकेट चटकाए है।
3. ये कारनामा करने वाली पहली तुम बनेगी गुयाना अमेजन वॉरियर्स
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अभी तक सीपीएल के इतिहास में 49 मैच जीते है और बस एक मैच जीतने के साथ ही वो सीपीएल में 50 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। दूसरें नंबर पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की टीम है जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 47 मैच जीते है।
4. ड्वेन ब्रावो विकेटों का शतक
वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर जो कि टीकेआर की टीम के तरफ से खेलते है वो 3 विकेट लेने के साथ ही सीपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। ब्रावो ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 69 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 97 विकेट चटकाए है।
5. ऐसा करने वाले पहले अफगानी गेंदबाज बनेंगे राशिद खान
अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान 4 विकेट लेने के साथ ही टी-20 में 300 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही राशिद टी-20 इतिहास में 300 विकेट हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक कुल 7 खिलाड़ियों ने टी-20 में 300 विकेट हासिल किया है। 300 विकेट हासिल करने के रेस में ऑलराउंडर आंद्रे रसल भी शामिल है जिनके नाम टी-20 में 291 विकेट दर्ज है।