वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: जब भारत के खिलाफ हैंसी क्रोनिए ने चली थी ये अनोखी चाल
मौजूदा समय में दुनियाभर की टी-20 लीग में खिलाड़ी मैच में फील्डिंग के दौरान 'ईयर पीस' की मदद से कॉमेंटेटर्स से बात करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल वर्ल्ड कप में 20 साल पहले ही हो
इस दौरान मेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर्स को यह बात नोटिस करने में ज़्यादा वक़्त नहीं लगा। ड्रिंक ब्रेक होने से कुछ ओवर पहले भारतीय ओपनर सौरव गांगुली ने भी यह भांप लिया की क्रोनिए किसी से बात कर रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी अंपायर को दी और फील्ड पर मौजूदा अंपायर स्टीव बकनर और डेविड शेफर्ड क्रोनिए से बात करने गए। क्रोनिए ने यह माना कि वो 'ईयर पीस' का इस्तेमाल कर रहे है और साथ में उन्होंने ये भी कहा कि "यह करना गलत है या सही मुझें नहीं पता"।
Trending
बाद में मैच रेफरी तलत अली को आना पड़ा और उनके अनुसार क्रोनिए का ऐसा करना आईसीसी के नियमों के खिलाफ नहीं था लेकिन यह खेल की शोभा जरूर खराब कर रहा था। बाद में मैच रेफरी के आदेश पर क्रोनिए और डोनाल्ड दोनों ने ही अपने-अपने 'ईयर पीस' निकाल दिए थे।
भारत को इस मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 4 विकेट से हार मिली। मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉब वूल्मर ने सबसे माफी मांगी और कहा कि " मैं सिर्फ अपने खिलाड़ियों को सलाह दे रहा था, इससे ना तो बल्लेबाज परेशान हो रहे थे और ना हीं कप्तान। शायद मुझें ऐसा करने से पहले आईसीसी से अनुमति लेनी चाहिए थी।"