ICC WORLD T20, 2009: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए साल 2009 बेहद खास है। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तानी टीम ने 2009 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। यूनुस खान की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने फतह पाई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुकाबले से सबक लेते हुए पाकिस्तान की टीम ने 2009 में पुरानी गलती नहीं दोहराई और विश्व कप अपने नाम किया। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2009 में पाकिस्तान का सफर इतना आसान नहीं था। टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था जिसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा था जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया था।
भारत और पाकिस्तान इस बार अलग-अलग ग्रुप में थे। पाकिस्तान ग्रुप बी में मेजबान इंग्लैंड और नीदरलैंड के साथ था। पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर इंग्लैंड से ही था और इसकी झलक 7 जून 2009 को पाक के पहले मुकाबले में देखने को भी मिली जब मेजबान इंग्लैंड ने यूनुस खान की टीम को 48 रनों से करारी शिकस्त दे दी।