Advertisement

भारत विशाल जीत से 2 विकेट दूर, गेंदबाजों के दम पर तीसरे दिन बने ये 4 महारिकॉर्ड

21 अक्टूबर,रांची: भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से हथियाने का इरादा हकीकत से सिर्फ दो कदम की दूरी पर है। भारत ने तीसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की

Advertisement
Team India
Team India (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2019 • 06:39 PM

विराट कोहली के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2019 • 06:39 PM

विराट कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा फॉलोऑन खिलाने का  रिकॉर्ड बनाया है। कोहली ने अपनी कप्तानी में 8 बार किसी टीम को फॉलोऑन कराया है तो वहीं मोहम्मद अजिरुद्दीन ने की कप्तानी में भारत ने यह कारनामा 7 बार किया है। 

Trending

शाहबाज नदीम ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

शाहबाज नदीम अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट स्टंपिंग के रूप में हासिल करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बनें। इससे पहले यह कारनामा वुकेरी रमन ने कॉर्टनी वाल्श को 1978 में , एम वेंकटरमन ने डेस्मंड हाइनेस को 1988 में तथा आशीष कपूर ने चार्ल्स हूपर को 1994 में  किया था।

55 साल बाद हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। 55 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक टीम ने एक सीरीज में दो बार साउथ अफ्रीका फॉलोऑन दिया है। इससे पहले ऐसा साल 1964-65 में हुआ था। जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2 बार फॉलोऑन दिया था। लेकिन टीम इंडिया ने तीन ही मैचों में ये कारनामा कर दिया है।

Advertisement


Advertisement