England tour of India 1976 (Image Source - Google)
साल 1976 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया। इस बीच दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। 1976/77 के इस दौरे पर इंग्लैंड ने भारत पर अपना दबदबा बनाकर रखा और अंग्रेजों ने भारत को 3-1 से हराया।
इस सीरीज में जॉन लीवर का प्रसिद्ध वैसलीन (Vaseline) विवाद हुआ था। इंग्लैंड की सरजमीं पर लीवर उतने खतरनाक गेंदबाज नहीं माने जाते थे लेकिन जब वो भारत आए तो यहां के बल्लेबाजों पर उन्होंने अपनी घूमती हुई गेंदों से कहर बरसाया।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला और टीम के मैनेजर केन बेरिंग्टोन के कहने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया जिसकी बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना कदम रखा।